New Delhi : दिल्ली से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज अपने CM पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा दिल्ली के LG यानी उपराज्यपाल को त्यागपत्र सौंपा। अब अरविंद केजरीवाल की जगह आतिशी मार्लेना को दिल्ली का CM बनाया जायेगा। आतिशी के मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान आज दिन में ही विधायक दल की बैठक में लिया गया था। AAP की विधायक दल की बैठक अरविंद केजरीवाल के घर पर रखी गयी थी। केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद आतिशी ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया। उपराज्यपाल के आतिशी ने शपथ ग्रहण के वास्ते तारीख तय करने की मांग की है।

दिल्ली मंत्री एवं AAP नेता आतिशी ने कहा कि “…अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। ये हमारे लिए और दिल्ली के लिए दुख का क्षण हैं। दिल्ली के लोग इस बात का प्रण ले रहे हैं कि आने वाले चुनाव में वे अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। जब तक चुनाव नहीं होता तब तक मुझे दिल्ली की जिम्मेदारी दी गई है।”

आतिशी ने यह भी कहा कि आज दिल्ली के 2 करोड़ लोग बहुत दुखी हैं कि उनके लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने इस्तीफ़ा दे दिया है। आज से दिल्ली के लोग, आम आदमी पार्टी के विधायक और मैं – सब एक ही उद्देश्य से काम करेंगे – कि अरविंद केजरीवाल जी को फिर से मुख्यमंत्री बनाना है…

आतिशी ने मीडिया से कहा कि यह दिल्ली के लोगों की जीत है और उन्होंने इस मौके पर बीजेपी पर भी निशाना साधा। आतिशी का यह भी कहना है कि दिल्ली के लोगों ने यह प्रण लिया है कि वह केजरीवाल को फिर से CM बनाएंगे। आतिशी का कहना था कि “बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर फर्जी आरोप लगाए, लेकिन केजरीवाल ने देश के लोकतांत्रिक इतिहास का सबसे बड़ा फैसला लेते हुए इस्तीफा दिया।” उन्होंने आगे कहा, “अरविंद जी की जगह कोई और होता तो सीएम की कुर्सी छोड़ने के बजाय सत्ता पर बैठा रहता, लेकिन केजरीवाल जी ने जनता का सम्मान करते हुए यह कदम उठाया है।”

इसे भी पढ़ें : पूरे दमखम के साथ झारखंड में दावा ठोकेंगे मांझी, क्या बोले… देखें

इसे भी पढ़ें : हिमंत के बयान पर भड़के केशव, क्या बोल गये… देखें

इसे भी पढ़ें : फॉर्चुनर से उतर अचानक लोगों को फुचका खिलाने लगी MLA अंबा (VIDEO)

Show comments
Share.
Exit mobile version