New Delhi : दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने आज एक बड़ा ऐलान किया है। अगले दो रोज के भीतर वे दिल्ली के CM पद से इस्तीफाल देंगे। केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया के X अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिये उन्होंने इस्तीफा देने का ऐलान किया है। CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘मैं दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती, मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। मैं और मनीष सिसोदिया जनता के बीच जाएंगे। दिल्ली विधानसभा भंग नहीं होगी। मेरी जगह कोई और सीएम होगा।’
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘इन्होंने (भाजपा) एक और नया फॉर्मूला बनाया है जहां-जहां ये चुनाव हारे वहां-वहां के मुख्यमंत्री पर फर्जी केस करके गिरफ्तार कर लो और उसकी सरकार गिरा दो। इन्होंने सिद्धारमैया, पिनाराई विजयन, ममता दीदी पर केस कर रखें हैं। ये एक विपक्ष के मुख्यमंत्री को नहीं छोड़ते सभी पर फर्जी केस करके जेल में डालते हैं और सरकार गिरा देते हैं।’
यहां याद दिला दें कि सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बीते शुक्रवार को जेल से बाहर निकल आये। वे तिहाड़ जेल में बंद थे। शनिवार को केजरीवाल ने पत्नी संग हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। उसके बाद आज केजरीवाल आप कार्यालय पहुंचे। यहां सीएम ने आप कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान केजरीवाल ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि वे दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा देंगे।
केजरीवाल का बड़ा ऐलान- दो रोज में CM पद से देंगे इस्तीफा#Arvind_Kejriwal #ArvindKejriwalBail #ArvindKejriwal #ArvindKejriwalGetsBail #arvindkejriwalresignation pic.twitter.com/ITpeqAMeEr
— News Samvad (@newssamvaad) September 15, 2024
आज मैं जनता से पूछने आया हूँ कि आप केजरीवाल को ईमानदार मानते हो या गुनाहगार
अब जब तक दिल्ली की जनता अपना फ़ैसला नहीं सुना देती है तब तक मैं CM की कुर्सी पर नहीं बैठूँगा।
मैं आज से 2 दिन बाद मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे दूंगा। @ArvindKejriwal #केजरीवाल_ईमानदार_है pic.twitter.com/i59f5U9gVV
— AAP (@AamAadmiParty) September 15, 2024
इसे भी पढ़ें : पूरे दमखम के साथ झारखंड में दावा ठोकेंगे मांझी, क्या बोले… देखें
इसे भी पढ़ें : हिमंत के बयान पर भड़के केशव, क्या बोल गये… देखें
इसे भी पढ़ें : फॉर्चुनर से उतर अचानक लोगों को फुचका खिलाने लगी MLA अंबा (VIDEO)
इसे भी पढ़ें : मलाइका-अमृता अरोड़ा के पापा नहीं रहे, CCTV खंगाल रही पुलिस… जानें
इसे भी पढ़ें : निराश राहुल गांधी विदेश में निकाल रहे अपनी हताशा : शिवराज