बड़कागांव। दो वर्षो से केरीगड़ा गांव में कृषि सिंचाई के लिए लगाए गए बिजली ट्रांसफार्मर अब तक चालू नहीं हो पाया है । किसान पिछले कई बार कृषि बिजली ट्रांसफार्मर को चालू कराने की मांग विभाग से करते आए हैं परंतु अब तक यह चालू नहीं हो पाया है।
किसान प्रवीण कुमार ने बताया की केरीगढ़ा में दो एवं चंदनपुर में एलएनटी कंपनी की ओर से एक कृषि सिंचाई योजना को लेकर ट्रांसफार्मर लगाया गया है परंतु अब तक एक भी ट्रांसफार्मर चालू नहीं हो पाया है।
ग्रामीणों ने कई बार कंपनी से शिकायत की परंतु अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। ऐसा प्रतीत होता है कि एलएनटी कंपनी पेपर में अपना कार्य को पूरा कर लिया है । जल्द ट्रांसफार्मर चालू नहीं हुआ तो किसान आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
Show
comments