खूँटी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेक्निशियन हुनर के अनुभवी लोगों को रोजगार में बढ़ावा मिलेगा। खूँटी जिले में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भारी मात्रा में कांट्रेक्ट पर बहाली के लिए वेकेंसीज निकाली गई । जिसमें 19 तरह के विभागों में कुल 45 पद रिक्त हैं। जिस पर आगामी 26 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक लिखित एवं जाँच परीक्षाएँ होंगी।

जिसमें एसएनसीयू स्टाफ नर्स-12, डिस्टिक प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर-1, डिस्ट्रिक्ट पब्लिक मिक्सड प्राइवेट कोर्डिनेटर-1, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर-2, ट्यूबरक्लोसिस हेल्थ विजिटर-2 आरएनसीटीवी लेब टेक्नीशियन-2, सिनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर2, ब्लॉक डाटा मैनेजर-1, आरएमसीएच ए काउंसलर -1, आर्ष काउंसलर-1, आयुश फार्मासिस्ट -1, फार्मासिस्ट-9, काउंसलर फैमिली प्लैनिंग-1, ममता वाहन कॉल सेंटर ऑपरेटर-2, स्टाफ नर्स-1, एएनएम-1, लैब टेक्नीशियन-1, फार्मासिस्ट-1, जीएनएम1, एण्टीसिटीस्कैन के जैसे 19 तरह के पोस्ट में बहाली करनी है। इसपर प्रभारी सिविल सर्जन ने बताया कि जिले के अभ्यर्थियों को बहाली में पहले प्राथमिकता दी जाएगी। लेकिन योग्य नहीं मिलने पर बस यही बाहर से भी बहाली की जा सकती है। और अभी तक सभी उम्मीदवारों तक रजिस्ट्री के साथ लेटर नहीं पहुंच पाया है। और जबकि परीक्षा 26 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक होनी है। ऐसी स्थिति में रजिस्ट्री का लेटर पहुंचना और उनके द्वारा तैयारी करके परीक्षा केंद्र तक पहुंचना कितना हद तक संभव होगा यह परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों की उपस्थिति से ही पता चलेगा। हालांकि ऐसी स्थिति पर फोन से भी विभाग द्वारा जानकारी दिया जा सकता है। क्योंकि एडमिट कार्ड नहीं पहुंचने पर केंद्र से भी संपर्क करने की बात कहीं गई है।

Show comments
Share.
Exit mobile version