नई दिल्ली। किंग कोबरा का नाम सुनते ही दहशत फैल जाती है, सोचिए अगर ये खतरनाक सांप किसी के सामने आ जाए तो क्या होगा? दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसे देख लोग दंग रह गए. वीडियो में एक बच्चे के पीछे जिस तरह से किंग कोबरा दौड़ा उसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए.

 

आपको बता दें कि यहां हम जिस वीडियो का जिक्र कर रहे हैं वो वियतनाम के सॉक ट्रैंग का है. वीडियो में एक घर में मासूम बच्चा अपने खिलौने के साथ खेल रहा होता है. पास में उसके दादा भी खड़े हैं. तभी कुछ हलचल दिखाई देती है.

 

दादा देखते हैं कि एक किंग कोबरा बच्चे की तरफ बढ़ रहा है. संभवतः वह बच्चे को नुकसान पहुंचाने जा रहा था. सांप को देखते ही वह चिल्लाने लगे. तभी पास में मौजूद बच्चे के पिता दौड़े और बच्चे को गोद में लेकर घर के अंदर भाग खड़े हुए.

किंग कोबरा को बच्चे की तरफ बढ़ता देख पास खड़ा शख्स (बच्चे के पिता) तुरंत बच्चे को गोद में उठाकर घर के अंदर भागता है और घर के दरवाजे को बंद करता है. इधर, दादा सांप पर नजर बनाए हुए थे, चंद सेकेंड में वो भी अंदर चले जाते हैं.

वहीं किंग कोबरा उस दरवाजे तक पहुंचता है, लेकिन तब तक दरवाजा बंद हो चुका होता है और इस वजह से वो अंदर नहीं जा पाता. आखिर में खिलौनों के बीच से होता हुआ किंग कोबरा बाहर की तरफ निकल जाता है.

लोग किंग कोबरा के इस वीडियो को देखकर हैरान हैं. कुछ लोगों का कहना है कि समय रहते सांप पर नजर  पड़ गई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. जबकि, कुछ लोग सांप की रफ्तार देख दंग हैं.

इस घटना की एक छोटी क्लिप यूट्यूब पर पोस्ट की गई है, जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

Show comments
Share.
Exit mobile version