Ranchi : जिला विधिक सेवा प्राधिकार 164 नये PLV तैयार कर रहा है। इसके लिए पांच दिवसीय ऑरिएंटेशन एवं इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जा रहा है। बुधवार को यह ट्रेनिंग प्रोग्राम 40 कोर्ट बिल्डिंग व्यवहार न्यायालय, रांची के सभागार में शुरू किया गया।
रांची फैमिली कोर्ट के चीफ जस्टिस सैयद सलीम फातमी, एडिशनल चीफ जस्टिस राजेश कुमार सिंह, एडिशनल ज्यूडिशियल कमिश्नर आनंद प्रकाश ने साझा तौर पर दीप जला कर कार्यक्रम का आगाज किया। उद्घाटन सत्र में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची के सचिव कमलेश बेहरा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर चीफ जस्टिस सैयद सलीम फातमी ने PLV को उनके कर्तव्य एवं उनके कार्य क्षेत्र के बारे में बताया। साथ ही कहा कि PLC अगले पांच दिनों तक पूरी मेहनत और लगन के साथ ट्रेनिंग लें, ताकि वे क्षेत्र में जाकर प्रभावी ढंग से कार्य कर सकें और पीड़ितो को उचित विधिक सहायता प्रदान कर सकें।

अपर न्यायायुक्त अमित शेखर ने PLV को मेहनत और लगन से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में PLV विधिक सेवा संस्थान की रीढ बन चुके हैं, इस पांच दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम में बहुत कुछ बताया जायेगा, जिसको अच्छी तरह से समझ कर गांव में समाज में लोगों को जागरूक करना है और लाभ पहुंचना है।

एडिशनल चीफ जस्टिस राजेश कुमार सिंह ने PLV को बताया कि उनका कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्हें समाज के दबे-कुचले, पीड़ित एवं असहाय वर्ग के लोगों के साथ काम करना है। इसीलिए उन्हें संवेदनशील होने की भी जरूरत है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची के सचिव कमलेश बेहरा ने PLV को विस्तार से उनके कार्यक्षेत्र के बारे में बताया और वर्तमान में झालसा द्वारा चलायी जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में अगले पांच दिनों तक PLV को उनके कर्त्तव्यों, कार्यक्षेत्र के अतिरिक्त विभिन्न कानूनों की जानकारी दी जायेगी तथा साथ ही सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनओं के बारे में भी बताया जायेगा।

इसे भी पढ़ें : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लातेहार पुलिस ने दी तीखी चोट… जानें कैसे

इसे भी पढ़ें : लातेहार में गरजे चिराग – भ्रष्ट सरकार को उखाड़ कर दम लेगी जनता

इसे भी पढ़ें : MLA कल्पना सोरेन की हुंकार- “रोक सकते हैं तो रोक कर दिखाइये”

Show comments
Share.
Exit mobile version