Ranchi : बीजेपी और आजसू के बीच सीट बंटवारे को लेकर रजामंदी हो गयी है। कुछ ऐसी भी सीटें हैं, जिनपर आजसू की जगह बीजेपी और बीजेपी की जगह आजसू अपने उम्मीदवार उतारेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुल दस सीटें आजसू के खाते में जा सकती हैं। जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम अमित शाह की अध्यक्षता में और हिमंता बिस्वा सरमा के दिल्ली की बैठक में कुड़मी समुदाय से जुड़े बिन्दुओं पर चर्चा के साथ इन सीटों पर रजामंदी हुई है। बताया जा रहा है कि आजसू ने राज्य में कुड़मी जाति को एसटी का दर्जा, कुड़माली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग और आरक्षण के बिन्दुओं पर सीट शेयरिंग को लेकर रजामंदी लगभग हो गयी है।

अगर बात सीटों की करें तो चन्दनक्यारी और तमाड़ विधानसभा सीटों पर आजसू अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगी। साथ ही जुगसलाई सीट पर आजसू ने अपने दावे से हाथ खींच लिये हैं और यह तय हो गया कि जुगसलाई सीट से बीजेपी अपना उम्मीदवार देगी। बैठक के दौरान आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने आजसू के एजेंडे का मेमोरेंडम अमित शाह का सौंपा, उसके बाद सीटों के बंटवारे की रजामंदी हुई। बैठक में कुड़मी समुदाय के 16 संगठन के 32 नेता उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रूप से विधायक लंबोदर महतो शामिल थे।

जानकारी के मुताबिक हिमंत बिस्वा सरमा ने अमित शाह को जानकारी देते हुये कहा कि झारखंड में विस्थापन के मामले में सबसे ज्यादा कुड़मी समुदाय प्रभावित हुआ है इसलिये आरक्षण का अधिकार उसे मिलना चाहिये। वहीं केन्द्र में कुड़मी समुदाय के मंत्री बनाने के मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट नहीं है लेकिन सूत्रों के मुताबिक चंद्र प्रकाश चौधरी को केन्द्र में मंत्री बनाने को लेकर आजसू ने अमित शाह से मांग की थी, जिसे उन्होंने चुनाव के बाद निर्णय लेने की बात कही है।

इसे भी पढ़ें : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लातेहार पुलिस ने दी तीखी चोट… जानें कैसे

इसे भी पढ़ें : लातेहार में गरजे चिराग – भ्रष्ट सरकार को उखाड़ कर दम लेगी जनता

Show comments
Share.
Exit mobile version