नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा0 रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने मंगलवार को एक वेबिनार के माध्यम से छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने वेबिनार के दौरान जेईई मेन और नेट एग्जाम के डेट्स का ऐलान किया। वहीं, उन्होंने सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के बाकी विषयों की परीक्षा, कॉलेजों के खुलने और यूजीसी नेट के बारे में भी बताया।
यूजीसी नेट कब?
यूजीसी नेट के बारे में वैसे तो उन्होंने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि जून में कई परीक्षाएं होंगी। यूजीसी नेट की तारीखों के बारे में उन्होंने कहा कि इसका जल्द ऐलान किया जाएगा। आपको बता दें कि यूजीसी नेट के लिए आवेदन की तारीख को बढ़ाकर 16 मई, 2020 की गई है। 16 मई, 2020 को रात के 11.50 बजे तक यूजीसी नेट की फीस क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेटबैंकिंग/पेटीएम का इस्तेमाल करके जमा की जा सकती है। ऐप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन की डेट पहले 18 से 24 अप्रैल तक थी जिसे स्थगित कर दिया गया है। पहले ऐडमिट कार्ड डाउनलोड करने की आखिरी तारीख 15 मई, 2020 थी जिसे भी अब स्थगित कर दिया गया है। यूजीसी नेट जून 2020 एग्जाम 15 जून से 20 जून, 2020 तक होने थे लेकिन फिलहाल कोविड-19 की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया है।
सीएसआईआर यूजीसी नेट में दी बड़ी राहत
इसीबीच नैशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून 2020 के आवेदकों को राहत दी है। आवेदकों को अब कैटिगरी और रिजल्ट सर्टिफिकेट अपलोड करने से राहत दे दी गई है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि लॉकडाउन में इन दस्तावेजों को प्राप्त करना और अपलोड करना मुश्किल है। स्थिति सामान्य होने के बाद वे आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करा सकते हैं।