News Samvad : PM मोदी उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी मीरा के घर अचानक पहुंच गए। प्रधानमंत्री ने योजना की लाभार्थी के आवास पर चाय भी पी और उनसे बातचीत की। पीएम के मीरा के घर अचानक पहुंचने पर पूरी बस्ती के लोग हैरान रह गए। प्रधानमंत्री के पहुंचने पर पूरा क्षेत्र मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। इस दौरान PM ने मीरा के हाथों की बनी चाय पी और कहा कि चाय अच्छी है, मगर थोड़ी मीठी हो गई है। इसके साथ ही PM ने परिवार व पूरी बस्ती के बारे में हाल-चाल जाना। पीएम मोदी मीरा के परिवारवालों से भी मिले। इस दौरान उन्होंने उज्ज्वला योजना के लाभ के बारे में जानकारी ली। इस पर मीरा ने पीएम से कहा कि मुझे मुफ्त में गैस और घर मिल गया है। पहले मेरा कच्चा घर था पर अब पक्का हो चुका है। आपके घर आने से बहुत खुशी हुई है। मौके पर पीएम ने एक बच्चे को ऑटोग्राफ भी दिया। इसमें उन्होंने वंदे मातरम लिखा और स्थानीय बच्चों संग सेल्फी भी खिंचवाई।
इससे पहले PM नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या में 15 किलोमीटर लंबा शानदार रोड शो किया। साथ ही वंदे भारत और अमृत भारत समेत आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर उनके साथ CM योगी और केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित की गणमान्य लोग मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा अयोध्या धाम का उद्घाटन किया साथ ही मोदी ने उत्तर प्रदेश में 15,700 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।
इसे भी पढ़ें : हेमंत सरकार के चार साल पूरे, सूबे को मिली 4547.69 करोड़ की सौगात
इसे भी पढ़ें : इज्जत लूटने वाला पुलिस का ड्राइवर सस्पेंड, नौकरी भी खतरे में
इसे भी पढ़ें : झारखंड कैडर के 6 IAS सचिव रैंक में प्रमोट, 8 को बनाया गया स्पेशल सेक्रेटरी
इसे भी पढ़ें : अब 50 साल की उम्र से ही मिलेगा पेंशन : सीएम हेमंत
इसे भी पढ़ें : दो ट्रकों के बीच आया मजदूर, फिर…
इसे भी पढ़ें : म*रे बच्चों को जिंदा करने की फिराक में घरवालों ने कर डाला यह काम
इसे भी पढ़ें : ‘दूसरा पुलवामा’ की धमकी देने वाला निकला झारखंड का लड़का
इसे भी पढ़ें : शिक्षक भर्ती मामले में 584 कैंडिडेट्स पर प्रतिबंध