लखीमपुर खीरी। जनपद में हुई हिंसा में मरने वालों के आठ व्यक्तियों के शवों का पोस्टमार्टम आज शाम को पूरा हो गया है। आज चार किसानों के शवों का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल ने किया है। जबकि रविवार की देर रात शुरु हुए पोस्टमार्टम सोमवार की सुबह तक चला था। इसकी रिपोर्ट बनाकर शासन और अधिकारियों को पहुंचाई जायेगी।

जिलाधिकारी के आदेश पर रविवार की देर रात को ही शवों को पोस्टमार्टम शुरु हुआ था। इसके लिए दो टीमें बनायी गई थी। पहली टीम में डॉक्टर एसके मिश्रा, आरपी सिंह और राजेश थे। दूसरी टीम में केके रंजन, डा. सतीश कुमार डॉ. अतुल द्विवेदी। मौके पर पोस्टमार्टम के दौरान डॉ. शैलेन्द्र भटनागर, सीएमएस डॉ. सीएस सिंह, एसीएमओं वीसी पंत, आरपी दिक्षित थे। प्रशासन में सीडीओ अनिल कुमार, एसडीएम अरुण कुमार सिंह, सीओ सिटी अरविन्द्र कुमार वर्मा मौजूद रहे। दोनों टीमों ने पैनल से शवों को पोस्टमार्टम किया है। रविवार की देर रात को मृतक श्याम सुंदर, हरिओम, शिवम और पत्रकार रमन कश्यप के शवों को पोस्टमार्टम हुआ था।

जबकि सोमवार को नक्षत्र सिंह, लवप्रीत, दलजीत गुरविन्दर सिंह के शवों का पोस्टमार्टम हुआ। सूत्रों की माने तो लाठी-डंडों से पीटने, कुचलने की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है। जबकि गुरविन्दर सिंह के सिर पर धारदार हथियार के निशान पाये गए हैं। पोस्टमार्टम के दौरान यहां पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम रखा गया था।

Show comments
Share.
Exit mobile version