लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के प्रवर्तन जोन पांच के विशेष कार्याधिकारी रामशंकर और उनकी टीम के सदस्यों ने भाजपा विधायक नीरज बोरा की पैरवी के बाद भी अपनी कार्यवाही नहीं रोकी।
जानकीपुरम विस्तार के नहर रोड स्थित भाजपा नेता संदीप गुप्ता की एक बिल्डिंग में बनकर तैयार हुई। एलडीए ने बिल्डिंग की जांच वर्ष 2018 में करायी थी और तभी 06 जनवरी 2018 को धवस्तीकरण की नोटिस जारी कर दी थी। एलडीए के अवैध निर्माण कार्यो के विरुद्ध चल रहे अभियान में संदीप गुप्ता की बिल्डिंग को एक बार फिर नोटिस दी गयी और इसके बाद प्रवर्तन विभाग ने कार्यवाही के लिए मौका मुआयना किया।
बिल्डिंग का नक्शा पास नहीं होने के कारण एलडीए के विशेष कार्याधिकारी रामशंकर, सहायक अभियंता वीरेन्द्र मिश्रा, अवर अभियंता हरी गुप्ता, विनोद शंकर सिंह, राजीव श्रीवास्तव, चौकी एवं थाने की पुलिस और पीएसी मौके पर पहुंचें और बिल्डिंग पर धवस्तीकरण की कार्यवाही करायी। कार्यवाही शुरु हुई तो कुछ देर में भाजपा के विधायक एवं उनके समर्थक मौके पर आये और एलडीए की टीम से वार्ता की।
विधायक नीरज बोरा ने दो टूक कहा कि वर्तमान व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी लेकिन कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न भी नहीं होने दिया जायेगा। एलडीए के मौके पर मौजूद अधिकारियों ने प्राधिकरण उपाध्यक्ष की तरफ से दिये गये निर्देश को बताया और उनसे सम्पर्क करने को कहा।
विशेष कार्याधिकारी रामशंकर ने बताया कि 2018 की नोटिस पर एलडीए ने संज्ञान लेकर धवस्तीकरण की कार्यवाही के लिए सुबह 11 बजे बुलडोजर लगाया और शाम चार बजे तक कार्यवाही जारी रही। उक्त बिल्डिंग का नक्शा पास नहीं है और इसके लिए कार्यवाही की गयी है।