रांची। झारखंड में बुधवार से 22 प्रतिशत तक महंगी शराब लोगों को खुदरा शराब दुकानों से मिलने लगेगी। शराब की बिक्री सुबह सात से शाम सात बजे तक तीन माध्यम से किया जाएगा, पहला काउंटर सेल, दूसरा होम डिलिवरी और तीसरा ई-टोकन सिस्टम शामिल है।
उत्पाद आयुक्त विनय चैबे ने बताया कि राज्य के नौ बड़े शहरों में शराब दुकानों से और जोमेटो और स्वीगी एजेंसी से होम डिलिवरी होगा। आने वाले दिनों में और भी अन्य इस तरह की होम डिलिवरी चलाने वाली कंपनियों को जोड़ा जाएगा। जबकि 15 जिला मुख्यालय जिसमें नगर पर्षद या नगर पंचायत है वहां शराब की बिक्री दुकानों से और ई-टोकन सिस्टम से भी किया जाएगा। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में शराब की बिक्री सिर्फ दुकान से होगी। इन सारी चीजों को लेकर उत्पाद विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।
सभी शराब व्यवसायियों को कोविड-19 से जुड़ी सारे गाइडलाइन को सख्ती के साथ मानने का निर्देश दिया गया है। दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित कराना दुकानदारों की जिम्मेवारी होगी। उत्पाद विभाग ने बताया कि जिस दुकानों में नियमों का पालन किए बिना शराब बेची जाएगी उसे तत्काल बंद करा दिया जाएगा। इसे लेकर सभी स्थानीय प्रशासनों को भी इसकी जानकारी दी गई है।
किन-किन क्षेत्र में कैसे खरीदें शराब
पहला: बड़े 09 शहरों में शराब दुकानों और होम डिलिवरी से मंगवाया जा सकेगा।
दूसरा: 15 जिला मुख्यालय में शराब दुकानों और ई-टोकन सिस्टम से मिलेगा। ई-टोकन के लिए वेबसाईट जेएच एक्साईज टोकन डॉट एनआईसी डॉट इन में जाकर टोकन लिया जा सकेगा। इसमें एक घंटे का स्लॉट दिया जाएगा और दुकान के नाम के साथ समय भी बताया जाएगा कि कितने बजे शराब खरीदने के लिए दुकान पहुंचा जा सकता है। इस दौरान अपनी पहचान पत्र दिखाना जरूरी होगा।
तीसरा: ग्रामीण इलाकों में शराब सिर्फ दुकानों से ही खरीदा जा सकता है। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग को मानना अनिवार्य होगा।