Begusarai : LNMU यानी ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन सेकेंड पार्ट के परीक्षा फार्म भरने एवं थर्ड पार्ट के प्रैक्टिकल की तारीखों का ऐलान कर दिया है। सेकेंड पार्ट के लिए फार्म 10 अप्रैल से भरे जायेंगे। वहीं, थर्ड पार्ट का प्रैक्टिकल 18 अप्रैल से शुरू होगा। LNMU से जुड़े सभी कॉलेज में ग्रेजुएशन सेकेंड पार्ट के प्रतिष्ठा, सामान्य एवं अनुसांगिक विषय के परीक्षा के लिए फार्म 10 से 25 अप्रैल तक भरे जाएंगे। 26 से 30 अप्रैल तक 30 रुपया लेट फाइन के साथ फॉर्म भरा जाएगा। भरे गए फॉर्म में ऑनलाइन माध्यम से सुधार 5 से 8 मई तक किया जा सकता है। संबंधित सभी स्टूडेंट्स lnmu.ac.in पर ऑनलाइन (ONLINE) फार्म भरेंगे और भरे हुए फॉर्म का प्रिंटेड कॉपी अपने कॉलेज में जमा करेंगे। निश्चित तारीख तक फॉर्म नहीं भरने वाले को परीक्षा में भाग लेने की इजाजत किसी भी हालत में नहीं दी जाएगी।

इसके साथ ही LNMU ने ग्रेजुएशन थर्ड पार्ट के प्रैक्टिकल एवं वायवा की तारीख भी घोषित कर दिया है। प्रैक्टिकल और वायवा के लिए होम सेंटर बनाए गए हैं। ऑनर्स एवं सामान्य सब्जेक्ट के सभी विषयों का प्रैक्टिकल नामांकन कराए गए कॉलेज में ही होगा। हालांकि जिस विषयों के प्रैक्टिकल में परीक्षार्थी की संख्या 20 से कम है, उनके लिए अलग प्रैक्टिकल सेंटर बनाए गए हैं। यूनिवर्सिटी ने बेगूसराय जिला के छात्र-छात्राओं के लिए जीडी कॉलेज एवं श्री कृष्ण महिला कॉलेज (एसकेएम) को केंद्र बनाया है। जीडी कॉलेज में साइंस के शेष विषय, भूगोल एवं प्राचीन भारतीय इतिहास का प्रैक्टिकल सेंटर बनाया गया है। जबकि एसके महिला कॉलेज को होम साइंस, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, संगीत एवं नाट्य शास्त्र का सेंटर बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें : दफन हो गया माफिया डॉन मुख्तार, बेटे ने आखिरी बार दी मूंछों पर ताव

इसे भी पढ़ें : माफिया मुख्तार की अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़… देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें : पत्नी और तीन बेटियों को का*ट डाला, फिर…

इसे भी पढ़ें : MLA अंबा के बयान पर BJP का पलटवार, क्या बोल गये प्रतुल… देखें

इसे भी पढ़ें : ASI से SI बने 1132 अधिकारी इधर से उधर… देखें…

Show comments
Share.
Exit mobile version