कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना थम नहीं रहा हैं। इस कारण बंगाल सरकार ने 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। जारी आदेश के मुताबिक, इस दौरान पश्चिम बंगाल में ट्रेन और मेट्रो नहीं चलेंगी। हालांकि सरकार ने यह भी कहा है कि लॉकडाउन में पहले की तुलना में काफी हद तक छूट दी जाएगी।

इससे पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस मीटिंग में कोरोना के ताजा मामले और राज्य के हालात को लेकर चर्चा की गई। इस मीटिंग के बाद ममता बनर्जी सरकार ने लॉकडाउन लागू करने का फैसला कर लिया। बताया गया है कि कुछ छूट और तय शर्तों के साथ ही अब 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू रहेगा।

बंगाल में कोरोना से 580 की मौत, 14728 संक्रमित

पश्चिम बंगाल में अभी तक कोरोना के कुल 14728 मामले सामने आए हैं। इसमें से कोरोना के कुल 9218 मरीज ठीक भी हुए हैं और 580 की मौत हो गई है। अब राज्य में कोरोना के कुल 4930 ऐक्टिव केस हैं। इसके अलावा 18,13,88 लोगों को सर्विलांस में रखा गया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version