मुंबई| आए दिन महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार तेज होते जा रही जिसके कारण रोज नंबरों में इजाफा देखने को मिल रहा है| इसी कारण राज्य के सीएम ने कोरोना को लेकर एक अर्जेंट बैठक बुलाई| महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोराना के 23 हजार से ज्यादा नए मामले आए और 84 लोगों की मौत होने के आकड़े आए है|

आपको बता दे की केंद्र की तरफ से राज्यों की हालात परखने आई टीम ने अपनी रिपोर्ट में महाराष्ट्र में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए है अन्यथा हालत बेकाबू होते देर नहीं लगेगी|

इस बीच बढ़ते खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने कई जिलों में पाबंदियों को बढ़ा दिया है| जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के दो शहर नागपुर और पुणे में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर देखने को मिल रहा है| और बढ़ते मामलों को देखते हुए वहाँ 15 मार्च से 21 मार्च तक लॉकडाउन लगाया गया है जिसमे दोपहर 1 बजे के बाद से सिर्फ दवाई की दुकानें खोलने की इजाजत दी गई है|

गौरतलब है कि बढ़ते मामलों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के बुधवार को सभी मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में सीएम उद्धव ने महाराष्ट्र में 45 साल की उम्र से ऊपर के लोगों को इमरजेंसी में कोरोना की वैक्सीन देने की इजाजत मांगी थी|

Show comments
Share.
Exit mobile version