मुंबई के वर्सोवा इलाके में बुधवार सुबह एक गोदाम में आग लग गई. कई सिलेंडर ब्लास्ट हो गए. इस हादसे में चार लोग घायल हुए है, जिन्हें इलाज के लिए कूपर अस्पताल में एडमिट कराया गया है. मौके पर दमकल की 16 गाड़ियां पहुंची.
दमकल विभाग के मुताबिक, आग लेवल-2 की है. गोदाम के कई वीडियो में सिलेंडर ब्लास्ट को सुना जा सकता है. आग सुबह 10.10 बजे लगी. इस गोदाम में गैस सिलेंडर रखे जाते हैं, इसलिए कई सिलेंडर ब्लास्ट हो रहे हैं. इलाके को खाली करा लिया गया है. 16 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. अभी आग लगने की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन कई ट्विटर यूजर्स ने कहा कि चारों तरफ आग की लपटें और धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है. गोदाम रिहायशी बिल्डिंग के पास है, इस वजह से लोग काफी डरे हुए हैं.

Show comments
Share.
Exit mobile version