रांची। झारखंड में मधुपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव 17 अप्रैल को होगा। चुनाव आयोग ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार मधुपुर विधानसभा उपचुनाव 17 अप्रैल को होगा । मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी होते ही 23 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन पत्र 30 मार्च तक भरे जाएंगे। 31 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी और नामांकन वापसी की तारीख 3 अप्रैल निर्धारित की गई है। 17 अप्रैल को वोटिंग होगी। दो मई को मतगणना होगी।

उल्लेखनीय है कि मधुपुर सीट मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन के कारण 3 अक्टूबर से खाली है। इन सबके बीच हेमंत सरकार ने हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र हफिजुल हसन अंसारी को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री वगैर निर्वाचन का बनाया है। ऐसे में इस सीट पर होनेवाला उपचुनाव बेहद ही दिलचस्प होगा। जिसपर सरकार की साख भी टिकी हुई है।

Show comments
Share.
Exit mobile version