Ranchi : महाकुंभ को लेकर भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार कोशिश कर रही है। रेलवे का प्रयास है कि यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो। इसी को देखते हुए आसनसोल डिवीजन के तरफ से कई ट्रेनों के टाइम-टेबल में बदलाव किया गया है, तो वहीं कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। आसनसोल डिवीजन की तरफ से बताया गया है कि जिस तरह से पिछले दिनों दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची, इसको देखते हुए भारतीय रेलवे पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। सभी स्टेशनों पर भीड़ कंट्रोल करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर रही है।

आसनसोल डिवीजन के पीआरओ विप्लव बाउरी ने मीडिया को बताया कि 18 और 19 फरवरी को हावड़ा कालका नेताजी एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। हावड़ा कालका नेताजी एक्सप्रेस के साथ ग्वालियर हावड़ा चंबल एक्सप्रेस, हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस, मधुपुर आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के अप डाउन ट्रेन को 19 फरवरी तक रद्द किया गया है। वहीं, आनंद विहार सियालदह संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। सियालदह आनंद विहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है।

आसनसोल डिविजन के जनसंपर्क पदाधिकारी विप्लव बाउरी ने कहा कि आनंद विहार और सियालदह संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को कानपुर सेंट्रल से प्रयागराज जंक्शन के बजाय कानपुर सेंट्रल लखनऊ के रास्ते से ले चलाया जाएगा। महाकुंभ में लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए रेलवे की तरफ से यह निर्णय लिया गया है।

वहीं, रेलवे विभाग के साथ-साथ देवघर जिला प्रशासन भी यात्रियों के सुविधा को लेकर सजग दिख रहा है। देवघर के जसीडीह मधुपुर और बैजनाथ धाम रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को देवघर के एसडीओ ने व्यवस्था का निरीक्षण किया है। रेलवे के अधिकारियों के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों और पुलिस की टीम को भी देवघर के एसडीओ ने कई आवश्यक दिशा निर्देश जारी की है।

इसे भी पढ़ें : चिल्लाती-गिड़गिड़ाती रही बेटियां, पर गुंडों ने कर डाला… जानें क्या

Show comments
Share.
Exit mobile version