लखनऊ। रेलवे वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन(झांसी) और कानपुर सेंट्रल रेलखंड के पामा-रसूलपुर, गोपामऊ-भीमसेन स्टेशनों के बीच दोहरीकरण (डबलिंग) का कार्य करने जा रहा है। इसके चलते लखनऊ से चलने और गुजरने वाली कई ट्रेनें 30 जून से 15 जुलाई के बीच निरस्त रहेंगी। इसके अलावा लखनऊ होकर चलने वाली कई ट्रेनों को बदले रूट से भी चलाया जाएगा। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन और कानपुर सेंट्रल रेलखंड के पामा-रसूलपुर, गोपामऊ-भीमसेन स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य होने जा रहा है। इसके चलते 19305 डॉ. अम्बेडकरनगर-कामाख्या एक्सप्रेस 30 जून और 07 जुलाई को,01051 एलटीटी-मऊ स्पेशल ट्रेन 30 जून को,12103 पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस और 12597 गोरखपुर-मुम्बई एक्सप्रेस 05 व 12 जुलाई को,19306 कामाख्या-अम्बेडकरनगर एक्सप्रेस 03 व 10 जुलाई को, 01052 मऊ-एलटीटी स्पेशल ट्रेन 02 जुलाई को,12598 मुम्बई-गोरखपुर एक्सप्रेस 06 व 13 जुलाई को,11110 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई 13 व 14 जुलाई को, 15205 लखनऊ जबलपुर-चित्रकूट एक्सप्रेस 12 से 14 जुलाई तक और 15206 जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस 13 से 15 जुलाई तक निरस्त रहेंगी।

इसी तरह से 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ 11 व 14 जुलाई को,12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ 12 व 15 जुलाई को,15101 छपरा-एलटीटी एक्सप्रेस 05 व 12 जुलाई को,15202 एलटीटी-छपरा एक्सप्रेस 07 व 14 जुलाई को,11107 पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 05 व 12 जुलाई को,11408 लखनऊ जंक्शन-पुणे एक्सप्रेस 07 व 14 जुलाई को,11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस 13 व 14 जुलाई को,02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 01 व 08 जुलाई को और 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन 03 व 10 जुलाई को निरस्त रहेंगी।

कानपुर-इटावा-भिंड-ग्वालियर के बदले रूट चलेंगी ये ट्रेनें रेलवे ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस को 01 से 14 जुलाई तक कानपुर-इटावा-भिंड-ग्वालियर के बदले रूट से चलाएगा। इसी तरह से बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 30 जून से 13 जुलाई तक,पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस 01 से 13 जुलाई तक,15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस 02 व 09 जुलाई को, गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस 01 से 14 जुलाई तक, 15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस 06 व 13 जुलाई को, 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 29 जून व 06 जुलाई को,12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 02 व 09 जुलाई को,चेन्नई-लखनऊ एक्सप्रेस 09 व 12 जुलाई को,11079 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 30 जून व 07 जुलाई को,11080 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस 02 व 09 जुलाई को,12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस 01 से 10 जुलाई,लखनऊ-चेन्नई एक्सप्रेस 11 व 14 जुलाई को, 12107 एलटीटी-सीतापुर एक्सप्रेस 02 से 13 जुलाई, गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 06 व 13 जुलाई को, बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 04 व 11 जुलाई को, गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 04 व 11 जुलाई को, 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 05 व 12 जुलाई तक कानपुर-इटावा-भिंड-ग्वालियर के बदले रूट से चलेंगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version