रांची। रांची के बुढ़मू थाना पुलिस ने ओझासाड़म पंचायत के नवाटोली छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली शराब बरामद किया है। शराब बरामद भी मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत संजय यादव और शैलेश सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। बरामद शराब और अन्य सामानों में एक पीस गोल्ड व्हिस्की 750 एमएल, सात पीस किंग गोल्ड स्पेशल व्हिस्की 750एमएल, 42 पीस रॉयल स्टैग व्हिस्की 375एमएल, दो पीस इंपिरियल ब्लू 375एमएल, 500 पीस रॉयल स्टैग का खाली बोतल 375 और 180एमएल,53पीस टच देशी शराब 300एमएल,70पीस किंग गोल्ड का लेबल लगा प्लास्टिक बोतल 750 एमएल, 500पीस इंपिरियल ब्लू का खाली बोतल 375 एम एल, 200पीस ओसी ब्लू का 180 एम एल का खाली बोतल, 200पीस ओसी ब्लू का ढक्कन, 200पीस इंपिरियल ब्लू का ढक्कन, 100 पीस रॉयल स्टैग का स्टीकर, 100 पीस बोतल के ढक्कन के ऊपर चिपकाने वाला स्टीकर और दो मशीन लोहे का सील करने वाला शामिल है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध देशी और विदेशी शराब का निर्माण और पैकिंग बड़े पैमाने किया जा रहा है। सूचना के बाद एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर लगभग चार लाख से अधिक का शराब सहित अन्य सामान बरामद किया है। मामले में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एसपी ने बताया कि सस्ते शराब को महंगे और ब्रांडेड शराब के रूप में बनाकर बेचने का काम किया जाता था।