टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ शहर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी नाबालिग बेटे ने पिता की लायसेंसी बंदूक से अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने खुद ही पुलिस कंट्रोलरूम को हत्या की सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित बेटे ने पुलिस को बताया है कि उसे ऐसा लगता था कि मां उसे प्यार नहीं करती और जानबूझकर रोजाना उसकी पिटाई करती है।

जानकारी अनुसार यह पूरा मामला देहात थाना क्षेत्र के भगत नगर कॉलोनी का है। यहां इलाहाबाद बैंक में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने वाले रमेश रजक अपने परिवार के साथ रहते है। नौकरी के चलते उन्होंने लाइसेंसी बंदूक ले रखी थी। मंगलवार दोपहर उनके नाबालिग 17 वर्षीय बेटे ने उसी बंदूक से अपनी मां सपना रजक (42) को यह कहते हुए गोली मार दी कि तू मुझसे प्यार नहीं करती। गोली सीने में लगने से मां की मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपड़ोस के लोग उनके घर पहुंचे तो देखा कि बेटे के हाथ में बंदूक है और मां का लहूलूहान शव नीचे पड़ा है। लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नाबालिग बेटे को घर से ही गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटनास्थल की जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है। नाबालिग सहित मृतका के पति से भी पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि खेती किसानी के काम से रमेश रजक मंगलवार को अपने गांव गए हुए थे। नाबालिग बेटा व मां घर पर अकेले थे इसी दौरान दोनों के बीच कुछ बातचीत हुई और नाबालिग बेटे ने पिता की लाइसेंसी बंदूक उठाकर मां के सीने में गोली दाग दी जिससे मां की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

टीकमगढ़ पुलिस के एएसपी सीताराम ने बताया कि पुलिस के पहुंचने पर हत्यारोपी बेटा आराम से कुर्सी पर बैठा था। जब उससे हत्या का कारण पूछा गया तो वह बोला कि मां प्यार नहीं करती थी, बस मारपीट करती रहती थी। इससे परेशान हो गया था। पुलिस के मुताबिक, हत्यारोपी का एक भाई है, जो उससे बड़ा है। वह इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहा है। पुलिस आरोपित बेटे के पिता से भी पुलिस पूछताछ कर रही है कि उसने अपनी बंदूक इतनी लापरवाही से क्यों रखी थी।

Show comments
Share.
Exit mobile version