नई दिल्ली। क्या अपने कभी पीपल के पेड़ पर आम को फलते देखा है? नही न? लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के जरिये ऐसा ही दावा किया जा रहा है कि पीपल के पेड़ में आम का फल आया है. 1 मिनट 32 सेकंड के इस वीडियो के बारे में एक सोशल मीडिया यूज़र ने दावा करते हुए लिखा कि “आज मैंने अपनी आंखों से पहली बार चमत्कार देखा ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर पुलिस चौकी के सामने पीपल के वृक्ष पर एक टहनी पर 3 आम लगे हुए हैं जय हो पीपल देवता.”

क्या है सच्चाई?
इस वीडियो के साथ जो दावा किया जा रहा है, वह बिल्कुल बेबुनियाद है. इस वीडियो में पीपल के पेड़ पर आम लगे होने की सच्चाई कुछ और ही है. दरअसल, कुछ दिन पहले आये आंधी-तूफान में पास के एक आम की टहनियां टूटकर पीपल के पेड़ पर जा अटकी थीं, जिसमें आम भी लगा था. लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि पीपल के पेड़ में उसके घने पत्तों के बीच आम लटकते हुए नजर आ रहे हैं.

दरअसल जहां पीपल का पेड़ है वहीं कुछ दूरी पर एक आम का भी पेड़ है और उसी पेड़ से बीते दिन आंधी-तूफान के कारण आम की टहनियां टूटकर पीपल पर अटक गई थीं जिनपर आम भी लगे हुए थे.

पीपल के पेड़ पर आम कुछ टहनियां फंसी हुई थीं जिसमें कुछ आम लगा हुआ था. पीपल पर आम लगे होने की बात बिल्कुल निराधार है.

Show comments
Share.
Exit mobile version