Bokaro : CCL कर्मी ललकी देवी की उस वक्त चौंक गयी जब उसने 20 साल पहले गायब हुयी अपनी शादीशुदा बेटी शोभा को एक यूट्यूब चैनल पर सही सलामत देखा। बीते 28 दिसंबर को ललकी देवी ने एक वायरल वीडिय में देखा कि एक सोशल वर्कर शोभा की मदद कर रहा है, साथ ही उसके जीवन से जुड़ी बातें बयां कर रहा है। ललकी देवी बोकारो के कथारा ओपी क्षेत्र के बांध कॉलोनी में रहती है। वीडियो देख ललकी देवी बेटी से मिलने के लिये बेचैन हो उठी। उसने अपने घरवालों से यह बात शेयर की और तुरंत अपने भतीजे दीपक राणा को लेकर भागी-भागी पुलिस के पास पहुंची। कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति से बेटी को वापस घर लाने की गुहार लगायी। बोली- साहब, बेटी को वापस ला दीजिये, बड़ा एहसान होगा। कथारा ओपी प्रभारी को ललकी देवी ने बताया कि करीब 20 साल पहले उनकी बेटी शोभा अपने पति के साथ दिल्ली कमाने के इरादे से चली गयी थी। शोभा की मानसिक हालत बहुत बढ़िया नहीं थी। इसके बाद वह अजानक से एक दिन गायब हो गयी। अब यूट्यूब के एक वीडियो में बेटी दिखी है।
ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति ने आईटी सेल एवं टेक्निकल सेल की मदद ली और वीडियो वायरल करने वाले यूट्यूबर का पता लगाया। जानकारी मिली की शोभा हरिद्वार में है। इसके बाद ललकी देवी के भतीजे दीपक राणा, देवर कुलदीप कुमार और विजय कुमार को लेकर ओपी प्रभारी मथुरा हरिद्वार के लिए रवाना हो गये। बीते एक जनवरी की सुबह सभी हरिद्वार के मुख्य घाट के पास पहुंचे, जहां एक झोपड़ी में शोभा मिल गयी। घरवालों की खुशी तब दोगुनी हो गयी जब उन्होंने शोभा के साथ उसके 10 साल के बेटे को देखा। वहीं, पता चला कि शोभा का पति उसे छोड़ दूसरी शादी कर चुका है। पुलिस और घरवाले शोभा और उसके बेटे को लेकर वापस बोकारो लौट आये। करीब 20 साल पहले गायब हुयी बेटी को वापस पाकर घरवालों की आंखों से खुशी के आंसू छलक आये। खूशी से झूमती शोभा की मां ललकी देवी ने कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।
इसे भी पढ़ें : CM हेमंत से आला अधिकारियों ने की मुलाकात, दी बधाई
इसे भी पढ़ें : CM हेमंत का ऐलान- खरसावां शहीदों के परिजनों को मिलेगी नौकरी
इसे भी पढ़ें : माओवादी कमांडर को टपकाने में शामिल मोस्ट वांटेड धराया, उगला कई राज
इसे भी पढ़ें : नये साल की पहली सुबह सिमडेगा जेल में रेड, यहीं कैद है आमन साहू का खास