नई दिल्ली। मामला लखीसराय कवैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ले का है. जहां एक महिला ने अपनी नवजात बच्ची को मारने का प्रयास किया.

हालांकि, स्थानीय लोगों की तत्परता और पुलिस की त्वरित कारवाई से नवजात की जान बच गई.

घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने नवजात को इलाज के लिए सदर अस्पताल के एनआईसीयू में भर्ती कराया.

दरअसल, यहां की रहने वाली महिला आशा देवी के अनुसार पंजाबी मोहल्ले में किराए के मकान में रहने वाली अशोक यादव की पत्नी लक्ष्मी देवी उर्फ ऋचा देवी ने दस दिन पहले अपने घर में ही एक बच्ची को जन्म दिया था.

अचानक शनिवार की शाम वह बच्चे को कंबल में लपेटकर ईंट से दबा रही थी. इसी दौरान मुहल्ले की कुछ महिलाओं की नजर उस पर पड़ गई.

 

जब क्षेत्रीय महिलाओं ने आरोपी महिला की इस हरकत को देखा, तो हैरान रह गईं. उन्होंने आरोपी महिला को घेर लिया. सूचना पर पुलिस मौके पर आ गई. नवजात बच्ची को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भेजा, वहीं आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बच्ची को मारने का प्रयास नहीं कर रही थी.

 

घटनास्थल पर जांच करने पहुंचे कवैया थाना के एसआई कृत्या नंद सिंह ने बताया इस महिला ने बच्ची को कूड़े के ढेर में छिपाकर रख रही थी. आरोप है कि उसके द्वारा नवजात को ईंट से दबाया जा रहा था, तभी क्षेत्रीय महिलाओं ने उसे देख लिया और पुलिस को सूचना दे दी.

 

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है

Show comments
Share.
Exit mobile version