भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन पौधरोपण करने के संकल्प के क्रम में गुरुवार को राजधानी भोपाल के वॉटर विजन पार्क में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और नागरिकों के साथ आम, बरगद, जामुन, आंवला और इमली के पौधे लगाए।

मुख्यमंत्री चौहान के साथ लायंस क्लब ऑफ भोपाल के सदस्यों महेश, गायत्री और अथर्व मालवीय ने पौधे लगाए। साथ ही पंतजलि संस्कृत संस्थान के भरत बैरागी, प्रभात तिवारी, प्रशांत डोलस, चक्रवीर सिंह राठौर, केके सोनी, पुरुषोत्तम तिवारी, प्रतीक मालवीय, नमिता श्रीवास्तव, रेशमा लाला, प्रदीप ठाकुर, पुष्पराज सिंह, अमन राज और संजीव दुबे और स्वाति व्यास ने पौधे लगाए।

मुख्यमंत्री चौहान के साथ आकाशवाणी के सदस्य टीएन शर्मा, सुधारानी शर्मा और सुनीता एवं प्रवीण विश्वकर्मा ने पौधे लगाए। वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण दुबे, शरद श्रीवास्तव औऱ मनोज ने भी पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री के पीएसओ रामानंद साहू ने जन्म-दिन के अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान के साथ पौधा रोपा। मुख्यमंत्री ने पौध-रोपण में सहभागी सभी नागरिकों को इस पुण्य कार्य में शामिल होने के लिए बधाई दी।

Show comments
Share.
Exit mobile version