कटकमसांडी। मंगलवार को पेलावल दक्षिणी पंचायत भवन में मुखिया व पंचायत सचिव द्वारा स्वास्थ्य सहिया को कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के लिए मेडिकल किट उपलब्ध कराया गया। मेडिकल किट में आक्सीमीटर, टेम्परेचर मापक मशीन, गलव्स, मास्क व सेनिटाइजर शामिल है। इस मौके पर मुखिया नूरजहां व पंचायत सचिव सरजू पासवान ने बताया कि यह मेडिकल किट क्षेत्र में सर्वे कर रही सहिया को दिया गया है। बताया कि सहिया दीदियों को घर-घर सर्वे करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मौके पर बीटीटी मो. इसराफिल अंसारी व क्षेत्र में कार्यरत सहिया दीदी मौजूद थीं। मुखिया नूरजहां ने लोगों को जागरूक कर इस वैश्विक महामारी से सुरक्षित रहने की भी अपील की है।
Show
comments