कटकमसांडी। मंगलवार को पेलावल दक्षिणी पंचायत भवन में मुखिया व पंचायत सचिव द्वारा स्वास्थ्य सहिया को कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के लिए मेडिकल किट उपलब्ध कराया गया। मेडिकल किट में आक्सीमीटर, टेम्परेचर मापक मशीन, गलव्स, मास्क व सेनिटाइजर शामिल है। इस मौके पर मुखिया नूरजहां व पंचायत सचिव सरजू पासवान ने बताया कि यह मेडिकल किट क्षेत्र में सर्वे कर रही सहिया को दिया गया है। बताया कि सहिया दीदियों को घर-घर सर्वे करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मौके पर बीटीटी मो. इसराफिल अंसारी व क्षेत्र में कार्यरत सहिया दीदी मौजूद थीं। मुखिया नूरजहां ने लोगों को जागरूक कर इस वैश्विक महामारी से सुरक्षित रहने की भी अपील की है।

Show comments
Share.
Exit mobile version