मुजफ्फरनगर। जिला व पुलिस प्रशासन की अपील के बाद शाहपुर इलाके में रहने वाले दोनों धर्मों के लोगों ने मंगलवार को तेज आवाज में बजने वाले अतिरिक्त लाउडस्पीकर को मंदिर और मस्जिदों से हटाया। इस दौरान दोनों धर्मों के धर्मगुरु और प्रशासन के लोग भी मौजूद रहे। सभी धर्मों के लोगों ने कोर्ट के आदेश का पालन किया है।

शासन की ओर से जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और हर थानेदारों को यह निर्देश दिए गए कि मंदिर हो या फिर मस्जिद जहां भी अवैध रूप से लाउडस्पीकर लगाए गए हैं उन्हें तत्काल उतरवाया जाये। इसके अलावा तय मानक के अनुरूप ही लाउडस्पीकर का प्रयोग धार्मिक स्थलों पर किया जाये।

इस सम्बंध में सोमवार को ही अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की ओर से एक आदेश भी जारी हुआ था। जिसमें कहा गया कि सभी थानों को यह निर्देश है कि अभियान चलाकर अवैध और तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर को हटवाकर 30 अप्रैल तक कार्रवाई की रिपोर्ट शासन को उपलब्ध करायी जाये। ऐसा न करने पर सम्बंधित थाना इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version