Ranchi : राजधानी रांची के नामकुम खोजाटोली के आर्मी ग्राउंड में प्रस्तावित मंईयां सम्मान योजना की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है। आगामी 6 जनवरी को हर दिल अजीज युवा CM हेमंत सोरेन करीब पांच लाख लाभुकों के खाता में पैसे ट्रांसफर करेंगे। आज यानी गुरुवार को रांची DC मंजुनाथ भजंत्री ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। यहां उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये। उन्होंने हर बिंदु पर बारीकी से जायजा लिया और अधिकारियों को समय पर सारे कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्व को अच्छे से निभायें।

पार्किंग स्थल सुनिश्चित करने का निर्देश

DC ने अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम में राज्यभर से बड़ी संख्या में लाभुक महिलाएं पहुंचेंगी। वे जिन बसों से कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगी, उनके लिए पार्किंग स्थल पूर्ण रूप से सुनिश्चित रखें। ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सुगम बनी रहे।

गाड़ियों का रूट चार्ट निर्धारित

कार्यक्रम में पूरे राज्य से काफी संख्या में लाभुक महिलाएं शामिल होंगी। विभिन्न जिलों से लाभुकों को लेकर आनेवाली गाड़ियों के लिए रूट चार्ट निर्धारित किया गया है। बसें रिंग रोड़ से वाया खरसीदाग कुटीयातू मोड़ होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगी। वीआईपी और वीवीआईपी वाहन सदाबहार चौक नामकुम से होकर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।

ये रहे मौजूद

इस दौरान रांची के DC मंजुनाथ भजंत्री रूरल SP सुमित कुमार अग्रवाल, DDC दिनेश कुमार यादव, सदर SDO उत्कर्ष कुमार, ADM लॉ एंड ऑर्डर राजेश्वर नाथ आलोक, DTO अखिलेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें : ‘मंईयां’ लाभुकों की बल्ले-बल्ले, जनवरी में मिलेंगे 5000 रुपये

इसे भी पढ़ें : घूसखोर CO धराया, घर से भी मिला काली कमाई का माल… जानें कितना

इसे भी पढ़ें : बेटी को आया गुस्सा, कर डाला बाप का…

इसे भी पढ़ें : CM हेमंत का ऐलान- खरसावां शहीदों के परिजनों को मिलेगी नौकरी

इसे भी पढ़ें : CM नीतीश में बोले- सुखी, समृद्ध एवं गौरवशाली बिहार का होगा निर्माण

इसे भी पढ़ें : नये साल की पहली सुबह सिमडेगा जेल में रेड, यहीं कैद है आमन साहू का खास

इसे भी पढ़ें : एक्शन मोड में मंत्री चमरा लिंडा, बोले- काम नहीं तो रोक दी जायेगी सैलरी

Show comments
Share.
Exit mobile version