लखनऊ। राजधानी लखनऊ स्थित ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के एनएसएस यूनिट -तीन के स्वयंसेवकों के द्वारा ककौली गांव में स्वास्थ्य ,शिक्षा, रोज़गार व महिला सशक्तिकरण और सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया।

बीजेपी ज्वॉइन की तो शौहर दे रहे हैं तेजाब फेंकने की धमकी, इस महिला का बड़ा अरोप

सात दिन तक चलने वाले इस शिविर में स्वयंसेवकों ने ककौली गांव की महिलाओं व बच्चों से संवाद किया और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।

स्वयंसेवकों ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि सात दिवसीय शिविर उनके लिए प्रेरणादाई रहा।
स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए एन एस एस समन्वयक डॉ.नीरज शुक्ला ने छात्रों को गांव से जुड़ने के लिए आव्हान किया।
यूनिट तीन के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शचींद्र शेखर ने कहा कि व्यक्ति के निर्माण के बाद ही राष्ट्र का निर्माण संभव है, जिसमें व्यक्ति को अपने आस-पास भौतिक, शारीरिक, आर्थिक, शैक्षणिक, सामाजिक जैसे मुद्दों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। समापन कार्यक्रम में पचास स्वयं सेवकों ने भागीदारी की।

Show comments
Share.
Exit mobile version