भोपाल। आज़ादी का अमृत महोत्सव एवं आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश अंतर्गत मकर संक्रांति के पावन अवसर पर खादी तथा ग्रामोद्योग के क्षेत्र में कार्यरत ग्रामीण अंचलों के कत्तिन, बुनकरों एवं अन्य कारीगरों को सतत् रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भोपाल हाट परिसर, अरेरा हिल्स, भोपाल में आज (शुक्रवार) से आगामी 23 जनवरी तक राष्ट्रीय खादी उत्सव होगा। मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित इस उत्सव में विभिन्न राज्यों द्वारा उत्पादित खादी, ग्रामोद्योग, माटीकला, बाँसकला की सामग्री भोपालवासियों को एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी।

बोर्ड की प्रबंध संचालक अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि खादी उत्सव में मध्यप्रदेश और 11 अन्य राज्य राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छतीसगढ़ और गुजरात की खादी एवं ग्रामोद्योग के क्षेत्र में लगभग 90 इकाइयाँ शामिल हो रही है। उत्सव में विविध प्रकार के खादी वस्त्र, मलबरी सिल्क, मसलिन खादी, भागलपुरी सिल्क, मटका सिल्क, कोसा सिल्क की साडिय़ाँ एवं कपड़ा, शॉल, सूट एवं सभी प्रकार के खादी वस्त्र के रेडीमेड गारमेंट्स, लेडीज कुर्ते उपलब्ध रहेंगे।

इसके साथ ही यहां ग्रामोद्योग में माटीकला की सामग्री, जूट, बैतबाँस, लकड़ी के फर्नीचर, चमड़े के बेग, बेल्ट, पर्स, विन्ध्यावैली ब्रांड की अगरबत्ती, शेम्पू और सेनेटाईजर, शुद्ध एवं प्राकृतिक मसाले, शहद, अचार, पापड़, आटा, बेसन, दलिया इत्यादि दैनिक उपयोग की सामग्रियाँ उपलब्ध हो सकेंगी। खादी उत्सव में खरीददारी के साथ प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद और देश-प्रदेश की सांस्कृतिक विवधता को भी करीब से अनुभव किया जा सकेगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version