मेरठ। उत्तर भारत के ऐतिहासिक नौचंदी मेले के दो साल बाद आयोजन का रास्ता साफ हो गया है। नौचंदी मेले को राजकीय मेला घोषित होने के बाद जिला प्रशासन ने मेले के उद्घाटन की तिथि घोषित कर दी है।

BIG NEWS: एक जुलाई से झारखंड में प्लास्टिक का इस्तेमाल बैन, पकड़े जानें पर होगी ये मुसीबत

नौचंदी मैदान में लगने वाले नौचंदी मेले का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। कोरोना काल के कारण दो साल से नौचंदी मेले का आयोजन नहीं हो पाया था। इससे पहले जिला पंचायत और नर निगम बारी-बारी से एक-एक वर्ष नौचंदी मेले का आयोजन करते रहे हैं। प्रदेश सरकार ने नौचंदी मेले को राजकीय मेला घोषित किया है। इस कारण अब जिला प्रशासन ने नौचंदी मेले के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है। परंपरा के अनुसार नौचंदी मेले का उद्घाटन चैत्र नवरात्र शुरू होने से पहले पड़ने वाले रविवार को किया जाता रहा है। इस बार 27 मार्च को नौचंदी मेले का आयोजन किया जाएगा।

Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत

Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा

रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम

मेरठ के नगर मजिस्ट्रेट और नोडल अधिकारी नौचन्दी मेला अमित भट्ट ने बताया कि 27 मार्च को शाम पांच बजे शहीद गेट नौचन्दी मैदान मेरठ में नौचन्दी मेला-2022 का भव्य उद्घाटन किया जाएगा। इस अवसर पर आयुक्त सुरेन्द्र सिंह, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी के. बालाजी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी आदि उपस्थित रहेंगे।

डबल मर्डर से हड़कंप, पुत्र ने माता-पिता की हत्या

Show comments
Share.
Exit mobile version