बलरामपुर। जनपद की कोतवाली जरवा पुलिस ने मिली सूचना पर भारी मात्रा में चरस के साथ एक नेपाली युवक को पकड़ा है। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक की बताई जा रही है। एसपी ने पुलिस टीम को 10हजार रुपये देकर सम्मानित किया है।

शनिवार को पुलिस अधीक्षक राजेश सक्सेना ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली जरवा पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम नेपाल बार्डर से सटे जंगल के पगडंडी से होते हुए बघेल खण्ड चौराहे की तरफ से आ रहे युवक को रोक कर तलाशी ली । युवक के पिट्ठू बैग में 8 किलो नेपाली चरस बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत एक करोड़ से अधिक है।

पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अपना नाम राज विश्वकर्मा पुत्र दयामन निवासी ककरवा नाका गांव पालिका राजपुर थाना सीरिया जनपद डांग, राष्ट्र नेपाल बताया है। एसपी ने बताया कि चरस की बिक्री मामले पकड़े गये से पूछताछ के आधार पर तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम को दस हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version