Ramgarh : “MAYANK SINGH के कारनामे पूरे Jharkhand में प्रचलित हैं… Barbarik Projects Limited -रामगढ़ जिला के गोला में जो घटना हुआ है मेरे द्वारा कराया गया है… Barbarik कंपनी – वाला को मेरा ये आख़िरी चेतावनी हैं… आपको क्या लगता है बिना मुझे – MAYANK SINGH को मैनेज /Settlement, करे बिना आप काम करके नहीं निकल पाएंगे ?????… हमको इग्नोर किये इसलिए आज आपके कान का पर्दा खोलने के लिए दिवाली मनाये है, अगली बार होली खेलेंगे वो भी खून का… ये जो हुआ कान का पर्दा खोलने के लिए Trailer मात्र था सिर्फ़ – जितना जल्दी हो Settlement करें हमसे वर्ना ~ Next सीधा Full Vicket गिराना start करेंगे Jharkhand से लेकर Raipur तक, और तबतक नहीं रुकेंगे जबतक settlement नहीं हो जाएं हमसे… ~MAYANK SINGH” इन धमकी भरे शब्दों के साथ जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू के खासमखाम कुख्यात मंयक सिंह के नाम का पोस्ट वायर हुआ है। इस वायरल पोस्ट के अनुसार रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र के गोला-चारु पथ के बरियातू के पास हुयी गोलीबारी की जिम्मेदारी कुख्यात मयंक सिंह ने ली है। हालांकि कुख्यात मयंक सिंह के नाम से वायरल इस पोस्ट में कितना दम है, इसका फिलहाल आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं हो पाया है।
यहां याद दिला दें कि शनिवार को रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र के गोला-चारु पथ के बरियातू के पास दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश की थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार कुल पांच राउंड गोलियां दागी गयीं थी। साथ ही भारतमाला परियोजना में काम कर रहे कर्मियों को काम बंद करने की चेतावनी भी दी गयी थी। इस दुस्साहसिक वारदात को एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने अंजाम दिया था। बेखौफ अपराधी दनादन गोली चलाने के बाद राजधानी रांची की ओर भाग निकले। वारदात की फैली खबर के बाद गोला और रजरप्पा थाना की पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची और आस-पास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने स्पॉट से खोखे भी बरामद किये। पुलिस गोलीबारी करने वाले अपराधियों की धर-पकड़ के लिये लगातार छापेमारी कर रही है।
इसे भी पढ़ें : “ला’श का अम्बार लगा देंगे इकट्ठा करते रह जाओगे…” कुख्यात Mayank Singh ने ली रेलवे साइडिंग पर फायरिंग की जिम्मेदारी