भोपाल| एक तरफ जहां कोरोना के वैक्सीनेशन का अभियान जोरों-सोरों से शुरू है और कोरोना की रफ्तार धीमी होती जा रही वही दूसरी तरफ कुछ राज्यों मे कोरोना वायरस फिरसे अपनी पकड़ बनाने की शुरुवात कर रहा है| देश में आए दिन कुछ राज्यों मे नए मामलों में तेजी देखने को मिल रही है|

गुजरात के चार शहर- अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा और राजकोट में नाइट कर्फ्यू बीते दिन लागू किए जाने के के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार ने भोपाल और इंदौर इन दो शहरों में 17 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगा दिया है|

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कोरोना को लेकर हुई बैठक में निर्णय लिया गया की जबलपुर और ग्वालियर समेत प्रदेश के आठ शहरों में रात 10 बजे के बाद बाजार बंद रहेंगे|

जिन शहरों में रात 10 बजे के बाद बाजार बंद कराने का फैसला हुआ है, उनमें जबलपुर और ग्वालियर के अलावा उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगोन शामिल हैं| इन शहरों में नाइट कर्फ्यू जैसी स्थिति नहीं रहेगी लेकिन 10 बजे रात के बाद से बाजार अनिवार्य रूप से बंद रहेंगे|

 

Show comments
Share.
Exit mobile version