बॉलीवुड इन दिनों अच्छी फिल्मों पर मेहनत कर रहा है। हाल में रिलीज हुई महिला पर आधारित फिल्म ‘पंगा’ के बाद निर्देशक अश्विनी अय्यर एक और फिल्म के साथ जल्द वापस आने वाली है। अश्विनी अय्यर अपने पति और निर्देशक नितेश तिवारी के साथ अगली फिल्म में काम करेगी। नितेश तिवारी और अश्विनी अय्यर सियाचिन वारियर्स शीर्षक वाले बहादुर भारतीय सेना के योद्धाओं की एक वीर गाथा लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया-‘नारायणमूर्ति और सुधा मूर्ति की बायोपिक की घोषणा के बाद नितेश तिवारी और अश्विनी अय्यर तिवारी निर्माता महावीर जैन के साथ फिर से काम करेंगे। सियाचिन वारियर्स (शीर्षक) एड फिल्ममेकर संजय शेखर शेट्टी द्वारा निर्देशित होगी।’
फिल्ममेकर करण जौहर ने ट्वीट किया-‘मेरे प्यारे दोस्त महावीर जैन, नितेश तिवारी और अश्विनी अय्यर की अगली स्मारकीय फिल्म सियाचिन वारियर्स की घोषणा करने में खुशी होगी, हमारी भारतीय सेना के बहादुर योद्धाओं की एक अविश्वसनीय कहानी। संजय शेखर शेट्टी द्वारा निर्देशित और पीयूष गुप्ता और गौतम द्वारा लिखित।’
करण जौहर के ट्वीट को नितेश तिवारी ने रीट्वीट करके उन्हें धन्यवाद दिया है। साथ ही अश्विनी अय्यर ने भी करण के ट्वीट को रीट्वीट किया।’
अश्विनी अय्यर ने ट्वीट किया-‘धन्य है कि हम अपने प्यारे भारत के अनसुने नायकों की कहानियां बताने में सक्षम हैं। संजय शेट्टी की ड्रीम फिल्म ‘सियाचिन वारियर्स’ (वर्किंग टाइटल) का हिस्सा बनने का गर्व।’
नितेश तिवारी, अश्विनी अय्यर और महावीर जैन की तिकड़ी 3 फरवरी, 2016 को सियाचिन में हुई उस हिमस्खलन की घटना को बड़े पर्दे पर चित्रित करेंगे, जिसमें भारतीय सेना के 10 जवानों शहीद हो गए थे। फिल्म का निर्देशन संजय शेखर शेट्टी करेंगे। इसे पीयूष गुप्ता और गौतम वेद ने लिखा है। फिल्म सच्ची घटना पर आधारित होगी। कलाकारों के नाम की घोषणा अभी तक नहीं हुई है। इसके अलावा निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी इंफोसिस के सह संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति के जीवन पर फिल्म बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अश्विनी ने बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत 2016 में आई फिल्म ‘निल बट्टे सन्नाटा’ से की थी।