Patna : बिहार में नीतीश सरकार ने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है। नीतीश सरकार के पक्ष में पड़े 129 वोट पड़े। वहीं, विपक्ष में 112 विधायकों ने वोट किया। पक्ष में वोट करने वालों में BJP के 78, JDU के 43, हम के 4 और निर्दलीय के 1 वोट सरकार ने पक्ष में था। वोटिंग से पहले ही विपक्ष वॉकआउट कर गया। सत्ता पक्ष की मांग पर वोटिंग करवाई गई। इसमें समर्थन में 129 वोट पड़े। विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा। इधर, RJD के तीन विधायकों (MLA) ने अपना पाला बदल लिया। इनमें चेतन आनंद, प्रह्लाद यादव और नीलम देवी का नाम शामिल हैं। अब जल्द ही नीतीश सरकार की मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है।

इससे पहले बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार के रखे विश्वास मत प्रस्ताव पर बहस के दौरान सदन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने सदन में विश्वास मत का प्रस्ताव रखा, जिस पर विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने अपनी बात रखी है। जितने लोगों ने अपनी बात रखी है, उन्हें मैं धन्यवाद देता हूं। नीतीश कुमार ने कहा कि आरजेडी को जब शिक्षा मंत्रालय दिया तो गड़बड़ी करने लगे। ये लोग कमाने में लग गए और यह बात मुझे मालूम चला तो अलग हो गए। अब सबका हम जांच करवाएंगे।

इसे भी पढ़ें : बिहार में विधायकों को एकजुट करने में जुटी पार्टियां

इसे भी पढ़ें : सड़क पर उतरे हजारों गुस्साए किसान, धारा 144 लागू… जानें कहां

इसे भी पढ़ें : माशूका की शादी फिक्स हो गई, फिर अविनाश ने जो किया… देखें

इसे भी पढ़ें : बिजली सब्सिडी को लेकर सीएम चंपाई का बड़ा ऐलान… जानें

इसे भी पढ़ें : पूर्व CM हेमंत सोरेन की बढ़ी ED रिमांड, कब तक… जानें

इसे भी पढ़ें : चंपाई सोरेन सरकार की पहली कैबिनेट में तीन एजेंडों को ग्रीन सिग्नल

इसे भी पढ़ें : झारखंड में सितम ढा रही ठंड, अगले चार रोज का मौसम कैसा… जानें

इसे भी पढ़ें : हेमंत सोरेन भेजे गये रांची सेंट्रल जेल… देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें : JSSC दफ्तर के बाहर बवाल, 4 फरवरी की परीक्षा स्थगित

Show comments
Share.
Exit mobile version