Latehar : कोयला कारोबारी सह भाजपा नेता मुकेश कुमार के घर पर शुक्रवार को ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी। मुकेश कुमार का घर लातेहार के बालूमाथ में है। पूरी वारदात वहां लगे CCTV में कैद हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी मुकेश कुमार के घर के पास पहुंचे थे। इनमें से दो बदमाश मुकेश सिंह के घर के गेट के सामने पहुंचे और दनादन गोलियां चलाने लगे। बदमाशों ने करीब सात राउंड गोलियां दागी। इसके बाद हवा में दो गाली चलायी और वहां से भाग निकले। हालांकि गोली किसी को लगी नहीं। सरेशाम इस दुस्साहसिक वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। वहीं, लोगों का गुस्सा उबाल पर आ गया। सूचना पुलिस को दी गयी। DSP विनोद रवानी के साथ पुलिस की टीम मौका-ए-वारदात पर पहुंची और CCTV फुटेज को खंगाला। फुटेज के आधार पर पुलिस हमलावरों को धरने के वास्ते छापेमारी कर रही है।

इधर, गैंगस्टर अमन साव से खासमखास कुख्यात मयंक सिंह ने नाम के फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट किया गया है। पोस्ट के अनुसार कोयला कारोबारी मुकेश सिंह के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी कुख्यात मयंक सिंह ने ली है। पोस्ट के जरिये उसने कहा कै कि उससे बिना सेटलमेंट या मैनेज किये बिना किसी ने कोयला रैक लोडिंग का काम किया तो अंजाम बुरा होगा। हालांकि इस वायरल पोस्ट में कितना दम है, इस बात की आधिकारिक खुलासा नहीं हो पाया है।

कुख्यात मयंक सिंह के वायरल पोस्ट में कहा गया है कि “आज Balumath के Mukesh Singh के घर पर जो गोलीबारी का घटना हुआ है ~ये मेरे (MAYANK SINGH) द्वारा कराया गया है…
-Mukesh Singh समेत अन्य सभी कोयला रेक Loading एवं अन्य काम करने वालों को – अंतिम एवं आखिरी चेतावनी हैं मेरा कि – जितना जल्दी हो पहले मुझसे Settlement /Manage करो, तबतक के लिए काम बंद करो…. ये सिर्फ़ ट्रेलर है – Mukesh Singh वर्ना तुम्हारा BoadyGaurd लोग तुम्हें सिर्फ़ #पोस्टमार्टम घर ले जाने के काम आयेंगे…
Jharkhand के 5/ पाँच जिला ~ चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, लातेहार, पलामू- में जो कोई भी काम कर रहे हैं,… कान का पर्दा खुल जाएं तो बेहतर है, वर्ना ऐसा ठोकना start करेंगे कि – लाश का अम्बार लगा देंगे इकट्ठा करते रह जाओगे….वर्ना अंजाम भुगतने के लिए तयार रहे, यमराज के द्वार तक पहुँचाने का व्यव्स्था कर देंगे…”

पोस्ट में इस बात का भी जिक्र है कि मयंक सिंह और सुनील कुमार मीणा यानी एसके सिंह को एक ही शख्स समझा जा रहा है। जबकी दोनों अलग-अलग शख्स हैं। एसके मीणा कुख्यात मयंक सिंह दोस्त है। मयंक सिंह आजाद है औऱ रहेगा।

पोस्ट में लिखा है कि “कुछ समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला है कि – (SK MEENA) को Mayank Singh – समझा और बोला जा रहा है; जो कि सही नहीं है ये सिर्फ मेरा मित्र है – मैं MAYANK SINGH आज भी स्वतंत्र एवं आज़ाद हूँ और रहूँगा… ~MAYANK SINGH”

इसे भी पढ़ें : एनका’उंटर में कैसे मा’रा गया PLFI का लंबू… जानें

इसे भी पढ़ें : एक्शन में ED, फ्रीज किया राज कुंद्रा का बैंक अकाउंट

इसे भी पढ़ें : “ला’श का अम्बार लगा देंगे इकट्ठा करते रह जाओगे…” कुख्यात Mayank Singh ने ली रेलवे साइडिंग पर फायरिंग की जिम्मेदारी

Show comments
Share.
Exit mobile version