इंस्टाग्राम जल्द ही 13 साल के बच्चों के लिए Instagram Junior लाने की तैयारी कर रही है| इस नये इंस्टाग्राम का इस्तेमाल बेहद आसान है और बच्चे इसपर क्या देखेंगे और क्या करेंगे, इसका सारा कंट्रोल पेरेंट्स के हाथों में होगा| बच्चे अपने दोस्तों के साथ जुड़े रह सके इस जरूरत को समझते हुए इंस्टाग्राम के एक जूनियर वर्जन पर कंपनी काम कर रही है|

बता दे की साल 2017 में फेस्बूक ने 6-12 एज ग्रुप के बच्चों के लिए मैसेंजर चैट लॉन्च किया था| वही इंस्टाग्राम के बारे में एक खबर यह भी है कि फेसबुक ने दोबारा इंस्टाग्राम लाइट को लॉन्च करने का निर्णय लिया है| इसे भारत सहित 170 देशों में दोबारा लॉन्च किया जाएगा|जानकारी के मुताबिक, Instagram Lite में Instagram Reels को भी शामिल किया जाएगा, लेकिन यूजर्स इसपर वीडियो अपलोड नहीं कर पाएंगे| बता दे की इसे सिर्फ एंड्रॉयड डिवाइस पर लॉन्च करने की ही तैयारी की गई है|

 

Show comments
Share.
Exit mobile version