Ramgarh : “अब झारखंड में अबुआ सरकार की नयी पारी शुरू होगी। आपने जिस मेहनत और लगन से अबुआ दिशोम सरकार को दोबारा मौका दिया है, इससे पूरे देश में झारखंड की साख बढ़ी है। अब हमारी बारी है। ” उक्त बातें झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज अपने पैतृक गांव रामगढ़ के नेमरा में कही। हेमंत सोरेन यहां अपने दादा शहीद सोबरन सोरेन की शहादत दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और रामगढ़ विधायक ममता देवी भी थी। जनता ने उनका जोरदार स्वागत किया और जीत की बधाई भी दी।

मौके पर हेमंत सोरेन ने इस बात पर भी जोर दिया कि इससे पहले जब वह सरकार गांव तक लेकर आते थे, तब सौगातों की बारिश होती थी। नयी पारी नये तरीके से होगी। इस बार और मजबूती से जनता की समस्याओं का ना सिर्फ समाधान होगा, बल्कि विकास की नयी गाथा भी लिखी जाएगी।

हेमंत सोरेन का हेलीकॉप्टर सबसे पहले उनके दादा शहीद सोबरन सोरेन की शहादत स्थल पर उतरा। नेमरा से लगभग दो किलोमीटर दूर लुकैयाटांड़ में शहीद सोबरन सोरेन का शहादत स्थल है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इसी पहाड़ की तराई में उनके दादा आंदोलन करते हुए शहीद हुये थे। हर साल वह पूरे परिवार के साथ यहां एकत्रित होते हैं। मुख्यमंत्री को डीसी चंदन कुमार और एसपी अजय कुमार के मौजूदगी में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

इसे भी पढ़ें : Jharkhand Election Result 2024 : किस सीट से कौन जीता… देखें लिस्ट

इसे भी पढ़ें : बाराती बन पहुंचे DSP और धर लिया कुख्यात को… जानें कैसे

इसे भी पढ़ें : अब ठिठुरायेगी ठंड, 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

इसे भी पढ़ें : बीवी को बेसुध कर दोस्त से कराया रे’प, फिर…

इसे भी पढ़ें : 30 हजार जवान संभालेंगे कल 38 विस क्षेत्रों में सुरक्षा की कमान

इसे भी पढ़ें : अगले 48 घंटे काफी महत्वपूर्ण, बिना जांच एक भी गाड़ी न हो पार : DC

Show comments
Share.
Exit mobile version