अनुष्का शेट्टी की ‘निशब्दम’ अब 2 अप्रैल को तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी भाषाओं में रिलीज होगी। टॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी अरुंधति, बाहुबली, रुद्रमादेवी, और भागामाथी जैसी सुपरहिट फिल्मों के बाद फिल्म ‘निशब्दम’ में मुख्य भूमिका में हैं। हेमंत मधुरकर फिल्म ‘निशब्दम’ को निर्देशित करेंगे। इस फिल्म के प्रोड्यूसर टीजी विश्वा प्रसाद और कोना वेंकट हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है और अब इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम जारी है। यह फिल्म 2 अप्रैल को दुनिया भर में तेलुगु, तमिल, मलयालम, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज के लिए तैयार है। पहले यह फिल्म 24 जनवरी, 2020 को रिलीज होने वाली थी। अंग्रेजी में फिल्म का शीर्षक ‘साइलेंस’ है। निशब्दम मूवी ने ट्विटर पर फिल्म पोस्टर शेयर कर लिखा-‘फिल्म ‘निशब्दम’ 2 अप्रैल, 2020 को रिलीज होगी। अपडेट के लिए बने रहें।’

फिल्म में अभिनेता आर माधवन अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी के पति के रूप में नजर आएंगे। इस फिल्म में अंजलि, शालिनी पांडे, सुब्बा राजू, श्रीनिवास अवसारा और माइकल मैडसेन महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म में संगीत निर्देशक गोपी सुंदर हैं। एक्शन दृश्यों को एलेक्स टेरिफ ने कोरियोग्राफ किया है। अनुष्का, माधवन और अंजलि का फर्स्ट लुक पोस्टर पहले ही जारी हुआ था। अनुष्का के जन्मदिन पर टीजर जारी किया गया था। ‘निशब्दम’ एक थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में अनुष्का शेट्टी का नाम साक्षी है। फिल्म में अनुष्का मूक कलाकार की भूमिका में हैं, वहीं अभिनेता आर माधवन एक मशहूर संगीतज्ञ के किरदार में हैं। फिल्म में अनुष्का एक हत्या की चश्मदीद बनती हैं, जिस पर फिल्म की कहानी आधारित है। फिल्म के टीजर में सभी कलाकारों को हत्या के संदिग्ध के तौर पर पेश किया गया था।

Show comments
Share.
Exit mobile version