उत्तर प्रदेश : महीना सावन का है लेकिन बारिश का कहीं कुछ अता पता नहीं है। कहीं बारिश हो रही तो कहीं सूखा पड़ा है। ऐसे में किसान काफी परेशान हैं। इसी बीच एक शख्स ने अजीब कारनामा कर दिया है। उसने बारिश नहीं होने के चलते इंद्र देवताके खिलाफ ही शिकायत कर दी है, जो लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग मजे लेने लगे।

शख्स ने इंद्र देवता के खिलाफ शिकायत में पानी न बरसने और सूखा पड़ने की बात लिखी है। उसने आगे लिखा- बीते कई महीने से पानी नहीं बरस रहा है। जिससे जनमानस परेशान है। जीव-जंतुओं और खेती पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। लोग गर्मी से बेहाल हो रहे हैं। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा करें. सुमित कुमार के शिकायती पत्र को तहसीलदार करनैलगंज ने कार्रवाई के लिए आगे बढ़ा दिया है। जब ये शिकायत पत्र पुलिस के पास गया। तो वह हैरान रह गए। मामला यूपी के गोंडा का है।
कम बारिश होने से परेशान व्यक्ति ने ‘भगवान इंद्र’ के खिलाफ थाने में दर्ज करायी शिकायत, कहा- होनी चाहिए सख्त कार्रवाई

Show comments
Share.
Exit mobile version