लखनऊ। रामचरित मानस को लेकर बिहार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर ने हाल ही में विवादित टिप्पणी के बाद अब यूपी, समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस को लेकर विवादित टिप्पणी की है। श्री मौर्य ने कहा कि धर्म कोई भी हो, हम उसका सम्मान करते हैं. लेकिन धर्म के नाम पर जाति विशेष, वर्ग विशेष को अपमानित करने का काम किया गया है।
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि रामचरित मानस में सब बकवास है। सरकार इसका संज्ञान ले और रामचरित मानस से जो आपत्तिजनक अंश हैं उसे बाहर करें या इस पूरी पुस्तक को पूरी तरह बैन कर दे।
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बारे में श्री मौर्य ने कहा कि इस देश का दुर्भाग्य है कि ऐसी दकियानूसी सोच वाले बाबा समाज में रूढ़िवादी परंपराओं, ढकोसला, अंधविश्वास पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version