भोपाल/इंदौर: प्रवासी भारतीय दिवस के पहले दिन रविवार को प्रवासी भारतीयों और उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाक़ात करके निवेश बढ़ाने पर चर्चा की। मुख्यमंत्री चौहान ने भी मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश और रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से भरपूर मदद देने का भरोसा दिया।

मुख्यमंत्री से शिक्षा और कौशल विकास, आईटी, साइंस लेब स्थापना, नवकरणीय ऊर्जा, जैविक उत्पादों को बाजार दिलवाने, पर्यटन और मिश्रित मार्शल आर्टस एवं फिटनेस केन्द्रों को प्रारंभ किए जाने से संबंधित क्षेत्रों में निवेश के लिए इच्छुक प्रवासी भारतीय और निवेशकों ने भेंट की। मुख्यमंत्री चौहान से यूएई सहित खाड़ी के देशों में सूचना प्रौद्योगिकी कम्पनी के साजन लतीफ ने भेंट की। उन्होंने चिकित्सा पर्यटन और कार्गोशिपिंग में निवेश की पहल की है। आज यूएई के ही डॉ. सिद्दीक अहमद ग्रुप ने भी भेंट कर निवेश की मंशा से अवगत करवाया। पोलोस थेपेला समूह (कतर) के साथ ही अमान हैदर ने भेंट की।

मुख्यमंत्री से मूलत: दतिया के निवासी और वर्तमान में यूके में निवासरत अंकित बोहरे ने भेंट कर जिला स्तर पर इनक्यूबेशन नेटवर्क बनाने की भावना से अवगत करवाया। उन्होंने जिला स्तर पर युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण के लिए प्रस्ताव दिया। अश्वजीत गर्ग ने देवास जिले में गैर वन क्षेत्र में पर्यटन रिसोर्ट के प्रस्ताव से अवगत कराया। वर्तमान में इंदौर जिले में महू के निकट 25 एकड़ क्षेत्र में वनोपज उत्पादन और वनोपज के प्र-संस्करण के कार्य के बाद देवास में ऐसी ही इकाई प्रारंभ करने की मंशा से अवगत कराया। राजस्थान के मूल निवासी और कुवैत में रहने वाले धनराज पांचाल ने कौशल विकास के क्षेत्र में कार्य करने की इच्छा जताई।

Show comments
Share.
Exit mobile version