रायबरेली। धुएं से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिए एनटीपीसी ऊंचाहार ने एक नई शुरुआत की है, इसे एनटीपीसी के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सोमवार को एनटीपीसी के निदेशक (परियोजनाएं) उज्जवल कांति भट्टाचार्या ने परियोजना क्षेत्र में छटवीं इकाई के प्रचालन के लिए फ्लू गैस डिस्लफराईजेशन (एफजीडी) प्रणाली का शुभारम्भ किया। इस प्रोजेक्ट के चालू होने से चिमनी से निकलने वाले प्रदूषण से निजात मिल जाएगी। विद्युत उत्पादन के प्रदूषण को कम करने के लिए एफजीडी प्रणाली को एनटीपीसी ने चालू किया है और ऊंचाहार टीम एनटीपीसी के इस अभियान को आगे बढ़ाने में मील का पत्थर साबित हुई है।
तीसरा विश्व युद्ध तय! समझौते के लिए जेलेंस्की ने पुतिन के सामने रखी दो शर्तें और दे डाली ये चेतावनी
उद्घाटन अवसर पर श्री भट्टाचार्या ने समय सीमा के अन्दर इस सिस्टम को चालू करने के लिए ऊंचाहार टीम के साथ-साथ संविदा श्रमिकों को भरपूर श्रेय देते हुए उनके प्रति कृतज्ञता का भाव प्रदर्शित किया। एफजीडी प्रणाली का शुभारम्भ करने के साथ-साथ वैगन टिपलर के मैकेनिकल इरेक्शन का भी शुभारम्भ किया गया ।
इसके पूर्व दो दिवसीय दौरे पर ऊंचाहार पहुंचने पर अतिथियों के सम्मान में एक रंगारंग सांस्कृतिक संध्या तथा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। समारोह में क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) देबाशीष सेन ने उत्तरी क्षेत्र की तरफ से और मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी ने एनटीपीसी ऊंचाहार की तरफ से निदेशक श्री भट्टाचार्या का तथा उनके साथ आए कार्यकारी निदेशक (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट) शम्भू नाथ त्रिपाठी को शॉल ओढ़ाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत
Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा
रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम
अतिथिगणों के सम्मान में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में आवासीय परिसर के स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा से सभी का मन मोह लिया। सांस्कृतिक संध्या की फुलझड़ियों के तुरन्त बाद साहित्य की अलख जगाते हुए कवि सम्मेलन का आगाज हुआ। समारोह में मानव संसाधन प्रमुख वंदना चतुर्वेदी ने अतिथियों, कवियों, कलाकारों एवं उपस्थित सभी के प्रति आभार प्रदर्शित किया। संयुक्ता महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती भट्टाचार्या तथा कराबी सेन के सम्मान में प्रियदर्शिनी महिला क्लब के सौजन्य से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
अतिथि महिलाओं ने लेडिज क्लब द्वारा संचालित कल्याण केन्द्र, लिटिल नेस्ट स्कूल तथा बाल भवन का दौरा किया और वहां की गतिविधियों का संज्ञान लिया। समारोह में महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अरिंदम बनर्जी, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) स्वप्न कुमार मंडल, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) के डी यादव, महाप्रबंधक (प्रचालन) राजेश कुमार, अन्य विभागाध्यक्ष, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अजय सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।