मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री ओल्गा कुरिलेंको कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। वह अपने घर में सबसे अलग रह रही हैं। 40 साल की ओल्गा ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। यूक्रेन में जन्मीं अभिनेत्री और मॉडल ओल्गा कुरिलेंको ने खुलासा किया है कि कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से वह घर में सबसे अलग हैं। अभिनेत्री ओल्गा कुरिलेंको 2008 में जेम्स बॉन्ड की फिल्म ‘क्वांटम ऑफ सोलेस’ में काम कर चुकी हैं। ओल्गा कुरिलेंको ने इंस्टाग्राम पर बालकनी की फोटो शेयर कर लिखा-‘कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद मैं अपने घर में बंद हूं। मैं लगभग एक हफ्ते से बीमार हूं। बुखार और थकान मुख्य लक्षण हैं। आप अपना ध्यान रखें और इस बात को गंभीरता से लें!’

ओल्गा कुरिलेंको टॉम क्रूज के साथ फिल्म ‘ऑब्लिवियन’, और 2007 में आई फिल्म ‘हिटमैन’ में काम कर चुकी हैं। उन्होंने हाल ही में ‘द बे ऑफ साइलेंस’ का काम पूरा किया है। ऑल्गा अभिनेत्री के अलावा प्रोड्यूसर और राइटर भी हैं। इससे पहले हॉलीवुड सेलेब्रिटी और ऑस्कर विजेता टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन को भी कोरोना वायरस हो चुका है। यूनिवर्सल म्यूजिक के चेयरमैन और सीईओ लूसियन ग्रैंज को कोरोना के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दुनिया भर के सिनेमाघरों के बंद होने से जेम्स बॉन्ड सीरीज की 25वीं फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ अब नवंबर में रिलीज होगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version