Jaipur : राजस्थान की राजधानी जयपुर के भांकरोटा इलाका आज यानी शुक्रवार को भोरे-भोर चीख-चीत्कार से दहल उठा। यहां दो टैंकरों की जोरदार टक्कर के बाद एक पेट्रोल पंप और 40 गाड़ियां एक साथ धधक उठी। सब कुछ जलकर राख हो गया। चारों तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा। 6 लोगों की मौत की पुष्टि प्रशासन की ओर से कर दी गयी है। वहीं, 18 से ज्यादा लोगों की जान जाने की बात सामने आ रही है। मौत का आंकड़ा और भी ज्यादा होने की आशंका है।

मिली जानकारी के अनुसार एक सीएनजी टैंकर अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था। दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से वो वापस अजमेर की ओर यू-टर्न ले रहा था। इसी दौरान जयपुर से आ रहे टैंकर से उसकी जोरदार चक्कर हो गयी। दोनों की भयंकर टक्कर से वहां पर आग लग गयी। वहां स्थित पेट्रोल पम्प भी धधक उठा। एक साथ करीब 40 गाड़ियां जलकर राख हो गयी। वारदात की फैली खबर के बात पुलिस प्रशासन स्पॉट पर पहुंची। आग बुझाने के वास्ते दमकल की गयी गाड़ियों को लगाया गया। पुलिस और प्रशासन की टीम रेस्क्यू में जुट गयी है। झुलसे कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, कुछ डेड बॉडी भी रिकवर किये गये हैं।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे के संबंध एक्स पर लिखा है कि जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है। घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया है। प्रशासन द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी हैं। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्यरत हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

इसी बीच एसएमएस अस्पताल ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

  • 01412518208
  • 01412518408

इसे भी पढ़ें : आका के हुक्म पर चलायी गोली, खुद हो गया जख्मी… जानें कैसे

इसे भी पढ़ें : रोजगार और आय वृद्धि के लिए दीर्घस्थायी कार्यक्रम हो तैयार : चमरा लिंडा

इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन पत्नी के साथ बाबा बैद्यनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

इसे भी पढ़ें : झारखंड के इन 10 जिलों में शीतलहर का प्रकोप, 5 रोज तक घना कोहरा

इसे भी पढ़ें : “झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य जहां…”, क्या बोल गये CM हेमंत सोरेन… देखें

इसे भी पढ़ें : राशन कार्ड से ले कर धोती-सारी तक के लिये मंत्री इरफान का बड़ा ऐलान

Show comments
Share.
Exit mobile version