रांची। भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मजबूत और नेक इरादों से ही सफलता मिलती है। हताश और निराश व्यक्ति के सारे साधन और सुविधा धरे रह जाते हैं। उन्होंने कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री के दृढ़ इच्छाशक्ति की सराहना करते हुए शनिवार को कहा कि भारत मोदी के कुशल नेतृत्व में सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि विश्व के सुविधा सम्पन्न देश आज गंभीर संकट से जूझ रहे। हमारे देश में भी कतिपय राष्ट विरोधी शक्तियां संकट को गहरा करने की कोशिश कर रही है, लेकिन उनके मंसूबे सफल नहीं होंगे।
उन्होंने कहा कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये एक मजबूत संकल्प शक्ति का होना आवश्यक है। कोरोना संकट किसी एक का संकट नहीं बल्कि सबका संकट है इसलिय इससे बाहर निकालने की जिम्मेवारी भी सामूहिक है। प्रधानमंत्री ने इसी सामूहिक शक्ति के प्रकटीकरण के लिये पांच अप्रैल को नौ बजे रात्रि में नौ मिनट तक अँधेरे में प्रकाश करने का आह्वान किया है। मरांडी ने प्रदेशवासियों से ,पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं से इस संकल्प को पूरा करने अनुरोध किया।