News Samvad : AIMIM प्रमुख और हैदराबाद लोकसभा सीट से जीत चुके उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वह पीएम मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए कुछ भी करेंगे। AIMIM प्रमुख ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान ही उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया था। मीडिया से बात करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “मैं अगर, लेकिन और संभावनाओं पर बात नहीं कर सकता। चुनाव के दौरान ही मैंने कहा था कि अगर पीएम मोदी के अलावा कोई और उम्मीदवार प्रधानमंत्री बन सकता है, तो मैं उसका समर्थन करूंगा।” चुनावी नतीजों का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा कि भाजपा को इतनी सीटें भी नहीं मिलनी चाहिए थी। बता दें कि हैदराबाद लोकसभा सीट से ओवैसी के खिलाफ भाजपा ने माधवी लता को चुनावी मैदान में उतारा था। इस सीट से ओवैसी ने 338087 वोटों के अंतर से जीत हासिल की।

ओवैसी ने कहा, “देश में जैसा माहौल था, उसके अनुसार भाजपा को इतनी सीटें भी नहीं मिलनी चाहिए थी। अगर हमने सही काम किया होता तो उन्हें केवल 150 सीट ही मिलतीं। हम भाजपा को सरकार बनाने से रोक सकते थे और जनता भी यही चाहती थी। हम इसमें असफल हो गए, लेकिन कम से कम हमें दोष नहीं दिया जा सकता।” उन्होंने आगे कहा, “एक बात स्पष्ट हो गया कि देश में कोई मुस्लिम वोट बैंक नहीं है और न ही कभी था।”

इसे भी पढ़ें : “…तो 5 जून को हेमंत जेल से बाहर आएंगे” क्या बोल गये केजरीवाल… देखें

इसे भी पढ़ें : विपक्षी गठबंधन के पास विकास का कोई प्लान नहीं : सुदेश महतो

इसे भी पढ़ें : लोगों की चीख-चित्कार से दहल उठा खूंटी का यह इलाका

इसे भी पढ़ें : संदीप थापा व बिट्टू मिश्रा सहित 5 जिला बदर, 8 दागियों के लिए यह फरमान

इसे भी पढ़ें : हजारीबाग के इस बूथ पर नहीं पड़ा एक भी वोट… जानें क्यों

इसे भी पढ़ें : CM का PA पुलिस रिमांड पर, कब तक… जानें

Show comments
Share.
Exit mobile version