मुंबई। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 14 मजदूरों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। ये सभी पैदल-पैदल ट्रेन पकड़ने रेलवे स्टेशन जा रहे थे। स्टेशन तक पहुंचने के लिए इन्होंने पटरी का रास्ता चुना और रात में वहीं सो गए, सुबह एक मालगाड़ी से कटकर इनकी मौत हो गई।

रेल मंत्रालय ने बताया कि घटना बदनापुर और करनाड स्टेशन के बीच की है। यह इलाका रेलवे के परभणी-मनमाड़ सेक्शन में आता है। शुक्रवार तड़के कुछ मजदूर रेलवे ट्रैक पर सो रहे थे। मालगाड़ी के ड्राइवर ने उन्हें देख लिया था, बचाने की कोशिश भी की, पर हादसा हो गया। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

करमाड पुलिस ने बताया कि मजदूर जालना से भुसावल जा रहे थे। वहीं से उन्हें ट्रेन पकड़नी थी। उन्हें मध्य प्रदेश जाना था। मजदूर रेलवे ट्रैक के बगल में ही चल रहे थे। थक गए तो पटरी पर ही सो गए। शुक्रवार सुबह सवा पांच बजे वे ट्रेन की चपेट में आ गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मजदूर जालना की एक स्टील फैक्ट्री में काम करते थे।

पीएम मोदी ने दुख जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की। स्थिति पर नजर रखी जा रही है। हर सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

पटरी पर बिखरी रोटियां, सामान और लाशें

पटरी के पास का सुबह का मंजर डरानेवाला था। पटरी पर हर तरफ लाशें पड़ी थीं। पटरी पर ही इन लोगों का सामान और रोटियां बिखरी थीं जो ये लोग सफर के लिए लाए होंगे। आसपास के लोग दूर से ही वीडियोज बना रहे थे। इतने भयानक मंजर के पास जाने की कोई हिम्मत नहीं कर पाया।

Show comments
Share.
Exit mobile version