पीसी चाको ने 10 मार्च को काँग्रेस से इस्तीफा देकर, आज मंगलवार को एनसीपी में शामिल हो गए| एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने पीसी चाको को पार्टी की सदस्यता दिलाई और ये भी कहा की वह प्रचार में काफी उपयोगी होंगे|

चाको ने कहा कि, “केरल में एनसीपी 40 साल से लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) का हिस्सा है, और एक बार  फिर मैं एनसीपी का हिस्सा होकर एलडीएफ में वापस आ गया हूँ और इस बात से मै बहुत खुश हूं.”

बीते 10 मार्च को वरिष्ठ नेता पी सी चाको ने चुनावी राज्य केरल में कांग्रेस को झटका देते हुए इस्तीफा दे दिया था, पार्टी में आपसी मतभेद और गुटबाजी के वजह से चाको ने यह कदम उठाया था| चाको साल 2009 से लेकर 2014 तक केरल के थ्रिसूर से सांसद रह चुके है|

जानकारी के मुताबिक केरल की 140 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को एक ही चरण में वोटिंग होनी है और  नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे| राज्य में एलडीएफ की सरकार है जिसका नेतृत्व पिनराई विजयन कर रहे हैं|

 

Show comments
Share.
Exit mobile version